Ram Mandir – Swatantra Baat https://www.swatantrabaat.com जन जन की आवाज स्वतंत्र बात Thu, 04 Jan 2024 11:49:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/www.swatantrabaat.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-site-icon.png?fit=32%2C32&ssl=1 Ram Mandir – Swatantra Baat https://www.swatantrabaat.com 32 32 227644142 प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी मे निकलेगा राम मंदिर रथ, कलश यात्रा का भी होगा आयोजन https://www.swatantrabaat.com/ram-mandir-rath-be-organized-before-pran-pratishtha/ https://www.swatantrabaat.com/ram-mandir-rath-be-organized-before-pran-pratishtha/#respond Wed, 03 Jan 2024 07:38:18 +0000 https://www.swatantrabaat.com/2023/12/02/meet-the-woman-whos-making-consumer-boycotts-great-again/ अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के शुभारंभ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में आगामी 14 से 22 जनवरी के बीच प्रदेश के सभी नगरों में राम मंदिर रथ निकाले जाएंगे। साथ ही कलश यात्राओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस बारे में प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।

पत्र में विधायकों से आग्रह किया गया है कि वह व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यक्रमों की अलौकिकता के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। पर्यटन व संस्कृति मंत्री के इस पत्र के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र की प्रति भी संलग्न की गई है। मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 14 से 22 जनवरी के बीच हर जिले में वाल्मीकि रामायण में उल्लिखत भागवान श्रीराम के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन मानस को इस अभियान से जोड़ा जाए। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, दीपदान के साथ ही साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ, सुन्दरकांड का पाठ कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इन कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन संस्कृति और सूचना विभाग में पंजीकृत कलाकारों तथा भजन, कीर्तन मंडलियों को प्राथमिकता देते हुए किया जाए। इन कलाकारों का भुगतान संस्कृति विभाग द्वारा तय दरों पर जिला पर्यटन व संस्कृति परिषद के जरिये किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिलाधिकारियों द्वारा महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों, आशा बहनों, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक का सहयोग लिया जा सकता है।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने बताया कि हर जिले के वाल्मीकि मंदिर, श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर या रामायण से संबंधित अन्य मंदिरों का पूरा पता, फोटो, जीपीएस लोकेशन, मंदिर प्रबंधक का संपर्क मोबाइल नंबर संस्कृति विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाएगा। हर आयोजन स्थल पर सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी-बिछावन, ध्वनि प्रकाश, सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था जिला, तहसील और ब्लाक स्तर पर सुनिश्चत की जाएगी। इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक राजेश अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/ram-mandir-rath-be-organized-before-pran-pratishtha/feed/ 0 38
सोनिया गांधी को तो बुलाया, लेकिन राहुल-प्रियंका को क्यों नहीं मिला राम मंदिर कार्यक्रम का न्योता? https://www.swatantrabaat.com/invitation-to-sonia-gandhi-for-ram-mandir-inauguration/ https://www.swatantrabaat.com/invitation-to-sonia-gandhi-for-ram-mandir-inauguration/#respond Wed, 03 Jan 2024 07:37:58 +0000 https://www.swatantrabaat.com/2023/12/03/rap-group-call-out-publication-for-using-their-image-in-place-of-gang/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके लिए पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत हजारों लोग उपस्थित होंगे।

राम मंदिर कार्यक्रम के लिए विपक्षी नेताओं को भी न्योता दिया गया है। कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को बुलाया गया है। हालांकि, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को आमंत्रित नहीं किया गया। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं में होने के बाद भी राहुल गांधी और प्रियंका को क्यों नहीं बुलाया गया?

दरअसल, सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (सीपीपी) के प्रमुख होने के नाते राम मंदिर कार्यक्रम में बुलाया गया है, जबकि मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस अध्यक्ष होने की वजह से न्योता दिया गया है। चूंकि, प्रियंका गांधी सिर्फ कांग्रेस की महासचिव हैं और राहुल गांधी सिर्फ केरल के वायनाड से सांसद हैं, इसलिए दोनों को नहीं बुलाया गया है। अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं और यही वजह है कि उन्हें भी कार्यक्रम में बुलाया गया है। राम मंदिर से जुड़े इस कार्यक्रम में न्योता देने के लिए एक सूची बनाई गई है। इसके हिसाब से तीन कैटेगरी में पॉलिटिकल पार्टियों के अध्यक्ष, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता और जो 1984 से 1992 में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे, उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट न्योता भेज रहा है। सोनिया गांधी को खुद राम मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने जाकर न्योता दिया था।

इसके अलावा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने हाल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता दिया। वे कांग्रेस पार्टी के प्रमुख होने के साथ-साथ राज्यसभा में भी विपक्ष के नेता हैं। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता की बात करें तो 2014 में तय सीटों से कम होने की वजह से कोई भी विपक्ष का नेता नहीं बन सका और ऐसे में सबसे विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को वीएचपी ने आमंत्रित किया है।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने राम मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा चीफ मायावती को भी न्योता भेजा जाएगा। हाल ही में अखिलेश यादव ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा था कि यह भगवान का कार्यक्रम है। भगवान से बढ़कर कोई भी नहीं है। भगवान जिसे भी बुलाएंगे, वह अपने आप दौड़ा हुआ चला जाएगा। इसके अलावा, जेडीयू प्रमुख और बिहार सीएम नीतीश कुमार को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है। वे हाल ही में ललन सिंह की जगह पार्टी अध्यक्ष बने हैं और अध्यक्ष होने के नाते नीतीश को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/invitation-to-sonia-gandhi-for-ram-mandir-inauguration/feed/ 0 37